बिलासपुर(निप्र)। 27 खोली में नगर निगम द्वारा डामर की बहुत पतली परत डालकर घटिया सड़क का निर्माण कराया जा रहा था। मसे लेकर स्थानीय पार्षद ने हंगामा करते हुए काम रुकवा दिया। उसके भारी विरोध प्रदर्शन के बाद इंजीनियर, टाइम कीपर आदि ने शाम तक मौके पर खड़े रहकर सड़क निर्माण कराया, तब कहीं जाकर पार्षद ने काम करने दिया।
पार्षद अखिलेश चंद्रप्रदीप बाजपेय
↧