बिलासपुर। नईदुनिया न्यूज
जिला उपभोक्ता फोरम ने रिसोल्डिंग टायर के खराब होने पर बंगाल टायर रिट्रेडर्स को मानसिक क्षतिपूर्ति और टायर की कीमत लौटाने का आदेश दिया है। बृहस्पति बाजार निवासी शरद कश्यप पिता रामाधार कश्यप ने 13 अक्टूबर 2009 को नया बसस्टैंड रायपुर रोड के पीछे स्थित बंगाल रिट्रेडर्स से अपने ट्रैक्टर के दो टायर की रिसोल्डिंग कराई थी
↧