बिलासपुर। नईदुनिया
रक्षाबंधन पर्व पर गुरुवार को बहनों ने भाइयों की कलाई पर शुभकामनाओं के साथ राखियां सजाई। भाइयों ने भी उपहारों की सौगात के साथ बहनों की रक्षा का संकल्प लिया। इससे पर्व पर भाई-बहनों का पवित्र रिश्ता भी स्नेह की डोर से बंधता रहा।
रक्षाबंधन में इस बार भद्रा नहीं होने से सुबह से खुशनुमा माहौल रहा। बहनों को राखी बांधने के
↧