बिलासपुर। नईदुनिया न्यूज
शहर में बेजाकब्जा के खिलाफ शुरू हुआ नगर निगम का अभियान आने वाले 4 माह तक जारी रहेगा। इस दौरान अरपापार के बड़े हिस्से से झुग्गी हटाकर सरकारी जमीन मुक्त कराने की तैयारी हैं। अशोकनगर के बाद निगम के अमले को सोमवार से डबरीपारा में कार्रवाई करने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं। इसके बाद रिकांडो बस्ती के अ
↧