बिलासपुर। नईदुनिया न्यूज
घरघोड़ा सीएमओ रहे अरुण शर्मा की संपत्तियों की अब नापजोख शुरू हो गई है। एसीबी के निर्देश पर निगम अमले ने उसके बंधवापारा अरविंद नगर में मौजूद एक दो मंजिला भवन, एक मकान और खाली प्लाट की नापजोख की है। इसमें एक मंजिल बिना निगम की अनुमति लिए खड़ी करने की बात सामने आई है। निगम अब नापजोख की रिपोर्ट एसीबी को
↧