बिलासपुर। नईदुनिया न्यूज
कानन पेंडारी जू में दो चौसिंगा का जन्म हुआ है। अब इस प्रजाति की संख्या बढ़कर 22 हो गई है। जू में आसपास के जंगल से भी चौसिंगा के शावक लाए गए हैं। उन्हें नवनिर्मित रेस्क्यू सेंटर में रखा गया है। एक शावक गुरुवार को कोटा परिक्षेत्र और 29 अगस्त को गौरेला से दो शावकों को लाया गया।
इसके पहले मरवाही परिक्षेत्र से भी चौि
↧