बिलासपुर (निप्र)। जिला उपभोक्ता फोरम ने सैमसंग का खराब मोबाइल सुधार व बदलकर नहीं देने पर कंपनी को 10 हजार रुपए मानसिक क्षतिपूर्ति राशि देने का आदेश दिया है। इसके अलावा खरीदी कीमत भी लौटाने के निर्देश दिए हैं।
गीतांजलि सिटी बहतराई निवासी सौरभ कैथवास पिता आईएम कैथवास ने 7 मार्च 2014 को करबला रोड स्थित आहुजा मोबाइल से 46500 रुपए में स
↧