बिलासपुर। बिलासपुर विश्ववि''ालय में 15 सितंबर को होने वाले दीक्षांत समारोह से एक दिन पहले 14 सितंबर को दोपहर 12 बजे आयोजन स्थल दयालबंद स्थित महाराणा रणजीत सिंह राणा सभागार में रिहर्सल किया जाएगा। समारोह में हिस्सा लेने वाले छात्र-छात्राओं को इसमें एक घंटा पहले पहुंचने के लिए कहा गया है।
दीक्षांत समारोह को लेकर विश्ववि''ालय ने नोटिफिकेश
↧