बिलासपुर। नईदुनिया न्यूज
सॉडिट वेस्ट मैनेजमेंट योजना को टेंडर कमेटी से हरी झंडी मिलने के बाद एमआईसी ने भी हरी झंडी दिखा दी है। अब घर -घर से कचरा उठाने का काम हैदराबाद की कंपनी मेसर्स देलही एमएसडब्ल्यू साल्यूशन लिमिटेड करेगी। कचरा उठाने के साथ ही उसे नष्ट भी किया जाएगा। इसी तरह स्लाटर हाउस और चिकन सेंटरों से निकलने वाले वेस्ट को भी मेि
↧