बिलासपुर। नईदुनिया न्यूज
विश्वकर्मा जयंती पर शनिवार को पंडालों में वैदिक मंत्रों व पूजन के साथ देवशिल्पी की प्रतिमा स्थापित की गईं। इसके साथ ही यंत्रों और मशीनी उपकरणों की भी पूजा की गई। इस मौके पर रेलवे स्टेशन में चालक-परिचालक संयुक्त लॉबी की ओर से विशाल पंडाल सजाया गया है। पंडाल में पांच हाथियों वाले रथ में सवार भगवान विश्वकर्मा की प्रतिम
↧