बिलासपुर। नईदुनिया न्यूज
शहर के लिए आई दस एसी बसों का रविवार को आपरेटर ने सिरगिट्टी क्षेत्र में ट्रायल कराया। इस दौरान बसों को सपाट और उबड़खाबड़ रोड में चलाकर देखा गया। दस में दो बसों का एसी कम ठंडा कर रहा है। इसकी फिर से जांच करने की तैयारी है।
मुख्यमंत्री के हाथों दस एसी बसों का लोकार्पण होना है। टाटा कंपनी की सभी बसें शहर पहु
↧