बिलासपुर।नईदुनिया न्यूज
राघवेंद्र राव सभा भवन के पीछे 20 करोड़ रुपए की लागत से नए बने ऑडिटोरियम को निजी हाथों में सौंपने की तैयारी है। नगर निगम इसे तीन भागों में बांटकर टेंडर लगाने जा रहा है। ऑडिटोरियम और ओपन थियेटर किसी एक को दिया जाएगा। इसके अलावा केंटीन और पार्किंग का अलग से ठेका होगा। इस तरह निगम ऑडिटोरियम का संचालन
↧