बिलासपुर(निप्र)। हिन्दू नववर्ष विक्रत संवत 2073 का स्वागत धूमधाम से किया गया। भव्य शोभायात्रा निकली तो सड़क पर लोगों का हुजूम उमड़ गया और शहर पूरे दिन भगवामय रहा। आलम यह था कि शहर के सभी मुख्य मार्गों में सुबह से लेकर शाम तक जमकर भीड़ रही। पूरे समय पल-पल जाम लगता रहा। पंडितों, आचार्य महामंडलेश्वर रामकृष्णा नंद की अगुवाई में निकली शोभायात्रा क
↧