बिलासपुर। नईदुनिया न्यूज
हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस से मंगलवार की रात एक यात्री के बैग से तीन तोला सोना पार हो गया। यात्री ने घटना की रिपोर्ट टीटीई के पास दर्ज कराई, जिसे टीटीई ने जीआरपी थाने को दिया है।
घटना राउरकेला स्टेशन की है। अहमदाबाद के जमालपुर सालविनी पोल राखेड़ निवासी शेख अचनउल्ला किसी काम से हावड़ा गए थे। वह हावड़ा-अहमदाबाद
↧