बिलासपुर। नईदुनिया न्यूज
केद्र सरकार की आयकर स्व घोषणा स्कीम के तहत जिले में 190 व्यापारियों से 200 करोड़ रुपए के करीब संपत्ति की घोषणा हुई है। इसे संतोषप्रद तो माना जा रहा है लेकिन कोयला, गल्ला व्यापारी, शराब और ट्रांसपोर्ट सेक्टर के व्यवसायियों ने कर की अपेक्षित घोषणा नहीं की है। अब कार्रवाई की तलवार उन पर लटकी हुई है। अब जल्द ही उनके
↧