बिलासपुर। नईदुनिया न्यूज
शहर से लगे ग्राम घुटकू में एक ग्रामीण के घर से काली मां की मूर्ति निकलने की अफवाह से कौतुहल फैल गया। खबर मिलते ही मां काली की पूजा करने आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जुटी गई। बाद में पता चला कि ढोंगी पुजारी चढ़ावे की लालच में अंधविश्वास फैला रहा था। वह गोलबाजार से मूर्ति खरीदकर लाया था। सच्चाई उजागर होने के बा
↧