बिलासपुर(निप्र)। धार्मिक नगरी रतनपुर में शराब ठेकेदारों की मनमानी पर महिलाओं का आंदोलन भारी पड़ गया। शासन के निर्देश पर ठेकेदार को नवागांव से अपनी दुकान हटानी पड़ गई लेकिन धार्मिक नगरी से दूर जाने के बजाय ठेकेदार ने उलटे रतनपुर के प्रवेश द्वार के पास ही टेंट लगाकर फिर शराब बेचनी शुरू कर दी। इस तरह अब नवरात्र में रतनपुर जाने वालों को पहले
↧