बिलासपुर। नईदुनिया न्यूज
महानवमी पर सोमवार को रतनपुर में मां महामाया ने अपने पूर्ण राजसी वैभव में भक्तों को दर्शन दिया। मां का 3 किलो वजनी सोने के 22 नग आभूषणों से नख से लेकर शीश तक विशेष श्रृंगार किया गया था। राजसी वैभव में अनेक स्वर्ण आभूषणों से सज्जित मां का भव्य रूप देखते ही बन रहा था।
शारदीय नवरात्रि की महानवमी श्रृंगार से पूर्र्व भोर
↧