जिला स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस का परिणाम बुधवार शाम को जिला शिक्षा अधिकारी ने घोषित किया। जूनियर वर्ग में महर्षि वि''ा मंदिर मंगला के छात्र प्रफुल्ल मिश्रा व सीनियर में शासकीय उच्चतर माध्यमिक वि''ालय भरनी के छात्र परमेश्वर साहू अव्वल रहे। प्रतियोगिता में दोनों वर्ग से कुल 6 बालक-बालिकाओं के मॉडल का चयन राज्य स्तरीय स्पर्धा के लिए हुआ है।
छत्तीसगढ़ विज्ञा
↧