बिलासपुर (निप्र)। वन अफसरों के करीबी ठेकेदार शिवशंकर पटेल से एसीबी ने कार्पोरेशन बैंक के दो लॉकर को सील कर दिया है। ठेकेदार ने अपनी पत्नी व बेटी के नाम से बैंक लॉकर खोला था। एसीबी के निर्देश पर बैंक ने अब लॉकर व खातों से लेनदेन बंद कर दिया है।
वन विभाग और जलसंसाधन सहित अन्य दूसरे सरकारी विभागों में ठेकेदारी करने वाले शिवशंक
↧