बिलासपुर। नईदुनिया न्यूज
दुर्ग-नवतनवा एक्सप्रेस के महिला कोच से पुरुष यात्री को उतारने पर विवाद हो गया। पुरुष यात्री के साथ मौजूद उसकी मां ने जीआरपी के जवानों से धक्का-मुक्की भी की। इस बीच चेनपुलिंग कर ट्रेन को 10 मिनट रोका गया। मामले की महिला ने जीआरपी में शिकायत की है।
देवरीखुर्द निवासी महिला अपने बेटे के साथ गुरुवार की रात सुल्तान
↧