बिलासपुर। नईदुनिया न्यूज
सक्ती के ग्राम अड़भार निवासी समाज सेवी अशोक तिवारी की अंतिम इच्छा पूरी करते हुए परिजनों ने उनका देह सिम्स के एनॉटामी विभाग को सौंप दिया। स्व. तिवारी ने पिछले दिनों बीमार पड़ने के बाद देह दान किया था।
स्व. तिवारी की बहन संध्या तिवारी और नीना मिश्रा ने शनिवार को देह दान की जरूरी औपचारिकता पूरी की। उन्होंने बताया
↧