बिलासपुर(निप्र)। बेलतरा सर्किल में बुधवार को कुत्तों ने हमला कर एक चीतल को बुरी तरह घायल कर दिया। कानन पेंडारी जू में उपचार के दौरान चीतल की मौत हो गई।
बेलतरा सर्किल के बिटकुली में सुबह प्यास बुझाने एक नर चीतल गांव के तालाब पहुंचा। उसे देखते ही कुत्तों का झुंड झपट पड़ा। कुत्तों ने चीतल को नोच डाला। इसी बीच किसी ग्रामीण की उस पर नज
↧