बिलासपुर। शासकीय रेलवे पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर 28 नवंबर को बिलासपुर जीआरपी थाने का वार्षिक निरीक्षण करेंगी। थाने के अधिकारी इस बात को लेकर सकर्त हैं कि कहीं कोई कमी न मिल जाए। ऐसे में पूरे थाने का चकाचक किया जा रहा है। रंग-पोताई के अलावा कुर्सी-टेबल व फाइलों को व्यवस्थित किया गया। इसके अलावा उपकरण कक्ष की सफाई भी की गई।
↧