बिलासपुर। नईदुनिया न्यूज
शपथ पत्र मिलने के बाद रेलवे ने 4 दिसंबर तक बापू उपनगर में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई रोक दी है। अब रहवासी खुद अपनी झोपड़ी तोड़कर इर्ंट, बांस समेत अन्य सामान सुरक्षित जगह पहुंचा रहे हैं। मोहलत मिलने से उनका सामान बुलडोजर से तहस-नहस होने से बच गया।
बापू उपनगर व आरपीएफ कॉलोनी के आसपास 260 से अधिक झोपड़ी रेलवे
↧