बिलासपुर। नईदुनिया न्यूज
तोरवा क्षेत्र के हेमूनगर निवासी आटा चक्की संचालक चार दिन से गायब है। परिजन उसके अपहरण का आरोप लगाते हुए थानों के चक्कर काट रहे हैं। वहीं पुलिस लेनदेन का मामला बताकर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।
जानकारी के अनुसार घटना तोरवा थाना क्षेत्र की है। हेमूनगर तहसीलदार गली निवासी धर्मेंद्र विश्वकर्मा ने एसबीआई से लोन लिया
↧