बिलासपुर। नईदुनिया न्यूज
चोरी के कई मामलों के आरोपी व स्थाई वारंटी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सरकंडा पुलिस के अनुसार तोरवा क्षेत्र के पटेल मोहल्ला निवासी फन्टूल उर्फ मुकेश पटेल पिता गुहाराम (24 ) चोरी का आदतन अपराधी रहा है। तोरवा के साथ ही सरकंडा सहित रायपुर में भी वह कई मामलों में आरोपी रहा है। सरकंडा क्षेत्र
↧