बिलासपुर। नईदुनिया न्यूज
कानन पेंडारी जू सात माह से असुरक्षित है। यहां कैमरों से निगरानी नहीं हो रही है। एक कैमरा भी चालू हालात में नहीं है। जून में आंधी-तूफान से पेड़ों के साथ कैमरे के केबल भी टूट गए। किसी ने इन्हें दुरुस्त करना जरूरी नहीं समझा। जबकि यहां रहस्मय ढंग से 22 चीतलों की मौत हो चुकी है।
कानन पेंडारी जू में 22 चीतलों की मौत से
↧