बिलासपुर। नईदुनिया न्यूज
अंतर जिला जूनियर बालक-बालिका हॉकी टूर्नामेंट के बालिका वर्ग में दुर्ग ने खिताब पर कब्जा कर लिया है। उसने फाइनल में बिलासपुर टीम को मात दी। बालक वर्ग के फाइनल में राजनांदगांव ने दुर्ग को हराया और विजेता बनने का गौरव हासिल किया।
हॉकी बिलासपुर संघ की ओर से रविवार को पुलिस मैदान में तीसरी अंतर जिला बालक
↧