बिलासपुर। आम जनता की छोटी-छोटी बचत को संचित कर एलआईसी ने देश के ढांचागत विकास में विशेष योगदान दिया है। 12 वीं पंचवर्षीय योजना(2012-17) में अब तक 1,08,6720 करोड़ रुपए का योगदान किया है। ऑल इंडिया इंश्योरेंस एम्पलाइज एसोसिएशन के अध्यक्ष अमानुल्लाह खान ने बताया कि सेवा के मामले में एलआईसी ने 99.75 परिपक्व दावों व 99.55 फीसद मृत्यु दावा
↧