बिलासपुर(निप्र)। जिले में अल्पवर्षा होने के कारण अभी से अधिकांश गांवों के तालाब सूख चुके हैें। ऐसी स्थिति में नहर किनारे के गांव वालों को राहत देने के लिए कलेक्टर ने पहले खूंटाघाट बांध से पानी छोड़ने के निर्देश दिए थे। अब उन्होंने कोटा के घोंघा जलाशय से भी शनिवार को ही पानी छोड़ने के निर्देश दे दिए। इस तरह इन दो बड़े बांधों से निस्तारी
↧