बिलासपुर। डीपी विप्र कॉलेज में गेप एनालिसीस ऑफ एसएसआर पर एक वर्कशाप का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ओरोपथ पांडिचेरी के डायरेक्टर डॉ. एसएम घोष ने बताया कि किस प्रकार इसमें गुणों का समावेश कर नेक प्रत्ययन में बेहतर ग्रेडिंग प्राप्त की जा सकती है। नेक समन्वयक डॉ. संजय कुमार तिवारी ने नैक की तैयारियों के बारे में जानकारी दी। स्व
↧