बिलासपुर। करगीरोड-सल्कारोड, खोडरी-करगीरोड और सल्कारोड-उसलापुर सेक्शन के बीच डाउन लाइन में 25 दिसंबर को ब्लॉक लेकर मरम्मत की जाएगी। इस कारण 68739 पेंड्रारोड-बिलासपुर मेमू ट्रेन को नियंत्रित किया जाएगा। यह ट्रेन पेंड्रारोड रेलवे स्टेशन से 3 घंटे विलंब से रवाना होगी।
↧