बिलासपुर। भगवान श्रीकृष्ण ने अपने श्रीअंग के तेज को युगल रूप में राधारानी के साथ प्रतिष्ठित कर दिया। भगवत कथा वह नौक है, जिसके सहारे हर कोई भवसागर से पार हो सकता है। ये धार्मिक बातें व्यासपीठ से आचार्य गौरव कृष्ण महाराज ने कही। कृष्णा राइस मिल में श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ करते हुए उन्होंने कहा कि भागवत महापुराण वैष्णव कुल का प्रिय ग्रंथ है।
↧