बिलासपुर। आंध्र समाज कन्या शाला बुधवारी बाजार में खेलकूद का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्ना प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। दौड़ में शेख फिरोज व के सौंदर्या प्रथम रही। खेल के प्रारंभ में स्कूल के पांच सदनों के विद्यार्थियों ने मार्चपास्ट किया। इस दौरान आयोजित बालक वर्ग के 100 मीटर दौड़ में शेख फिरोज प्रथम, एम शंकर द्वितीय, आकाश कुमार तीसरे स्थान पर
↧