बिलासपुर। नगदी रहित कैशलेस व्यवस्था को बढ़ावा देने और डिजिटल ट्रांजेक्शन के लिए जनजागरूकता लाने 13 जनवरी को डिजिधन मेला का आयोजन किया जा रहा है॥ मेले को सफल बनाने को लेकर कलेक्टर अन्बलगन पी ने बैंक अधिकारियों एवं व्यापारियों की अलग-अलग बैठक ली।
कलेक्टर ने व्यापारियों की बैठक में बताया कि कैशलेस में लोगों को लाने के लिए विभि
↧