बिलासपुर । नईदुनिया न्यूज
जिला विपणन संघ के कार्यालयों में कार्यरत 187 कर्मचारियों के कामबंद हड़ताल पर चले जाने का असर दिखने लगा है। उपार्जन केंद्रों से धान का उठाव बीते तीन दिनों से ठप है। मार्कफेड मुख्यालय से धान उठाव के लिए मिलरों को जारी किया जाने वाला डिमांड आर्डर(डीओ) भी जारी नहीं हो पा रहा है। इसके चलते अफरा-तफरी का माहौल है।
ल
↧