बिलासपुर । नईदुनिया न्यूज
कलेक्टर अन्बलगन पी की अगुवाई में शुक्रवार को राजस्व अफसरों व पटवारियों के बीच मैराथन बैठक हुई। इसमें 20 में से 15 मांगों को पूरा करने पर सहमति बन गई। स्थानीय स्तर की मांगों को एक सप्ताह में पूरा करने के आश्वासन के बाद पटवारी संघ ने हड़ताल वापस लेने ली। पटवारियों ने शनिवार से काम पर लौटने का ऐलान किया है।
ि
↧