बिलासपुर। नईदुनिया न्यूज
रेल अफसर ने बिलासपुर आने के लिए राबर्टसन स्टेशन में स्टार्टर सिग्नल को रेड कर हावड़ा-मुंबई गीतांजलि एक्सप्रेस को रुकवा दिया। आपाधापी में ट्रेन रेड सिग्नल पार (ओवरशूट) कर गई तो अफसर ने उच्च अधिकारियों को इसकी सूचना दे दी। इसके बाद मामले की बिना जांच के चालक को चांपा स्टेशन में ड्यूटी से उतार दिया गया। मालगाड़ी क
↧