बिलासपुर। एनटीपीसी सीपत, स्पोर्ट्स कौंसिल के तत्वावधान में खोंधरा जंगल स्थित नैचर कैंप बोइरपड़ाव में एक दिवसीय जंगल टे्रकिंग कैंप का आयोजन किया गया। इसमें जंगल विभिन्न साहसिक खेलों का भी प्रदर्शन किया गया।
इस अवसर पर नैचर कैंपस के आसपास सफाई की गई। सफाई करने के बाद कचरा को एनटीपीसी स्थित गारबेज मैनेजमेंट में डिस्पोज किया गया। इस क
↧