बिलासपुर। शिवसेना के जिला इकाई की ओर से बाला साहेब ठाकरे की जयंती मनाई गई। इसी दौरान मध्यनगरीय चौक स्थित वृद्धाश्रम में रहने वाले बुजुर्गों का सम्मान करते हुए फल का वितरण किया गया। साथ ही सीपत चौक स्थित सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस दौरान संतोष कौशल रामायण गंर्धव, नवीन यादव, प्रभु वस्त्रकार, अतुल नागदौने, अभिनव मेमन, र
↧