बिलासपुर। रेलवे के कोचिंग डिपो में नवनिर्मित आईओएच शेड (इंटर मीडिएट ओवर आयलिंग) का मंगलवार को जीएम ने शुभारंभ किया। 5.77 करोड़ की लागत से निर्मित इस शेड में एलएचबी कोच के अलावा सामान्य कोच का मेंटेनेंस हो सकेगा। पहले एलएचबी कोच की ओवर आयलिंग ईस्टर्न रेलवे की वर्कशॉप में भेजा जाता था।
ट्रेनों के कोचों की संरक्षा
↧