बिलासपुर। बृहस्पति बाजार स्थित साईं मंदिर से गुरुवार की दोपहर पालकी यात्रा निकाली गई। इस अवसर पर भक्तों ने साईं बाबा की प्रतिमा का फूलों व अन्य सामग्री से श्रृंगार किया और फूलों से ही सजाई गई पालकी को कंधे पर रखकर यात्रा शुरू की। यह सिम्स चौक, सदर बाजार, गोलबाजार से गोंड़पारा व रिवर व्यू रोड से होते हुए वापस बृहस्पति बाजार स्थित मंदिर पहुंची।
↧