बिलासपुर(निप्र)। गोंडपारा में मंगलवार की देर रात बिना आंधी, बारिश के अचानक बिजली का केबल टूटकर गली में रखे ठेले पर आ गिरा। केबल से निकलने वाली चिंगारी से वहां रखे दो ठेले जलकर खाक हो गए। पास में रखी एक स्कूटी भी जल गई है। लोगों ने किसी तरह बिजली बंद कराई तब कहीं जाकर आग बुझाई जा सकी। गनीमत यह रही कि हवा में लटकती इस तार की चप
↧