बिलासपुर। नईदुनिया न्यूज
सिम्स के मरीजों को अब पूरी तरह से पैक्ड व हाइजेनिक भोजन मिलेगा। यह स्टील की थाली में जिलेटिन पेपर से पैक रहेगा। इसकी शुरुआत एक मार्च से होगी। सिम्स में 2017-18 के लिए भोजन का टेंडर रायपुर की कैटरिंग सर्विस को दी गई है, जो रायपुर अस्पताल में बीते कई साल से हाइजेनिक भोजन परोसती आ रही है। उसे यहां भी उसी स्तर व
↧