बिलासपुर।आधारशिला विद्या मंदिर में स्पीक मैके का कार्यक्रम हुआ। इसमें इटली की पद्मश्री ओड़ि़सी छाउ नृत्यांगना इलियाना चिटारिस्टी ने जहां अपनी प्रस्तुति दी। वहीं बच्चों को नृत्य के गुर भी सिखाई। स्कूल में स्पीक मैके का यह एक लेक्चर डेमोस्ट्रेशन था। जब उन्हें इन नृत्यों के प्रति रुचि जागृत हुई तब वह भारत आई और यहां आकर नृत्य सीखने के लिए उन्होंने सर्वप्रथम
↧