बिलासपुर(निप्र)। तुर्काडीह-पेंड्रीडीह बाइपास में अरपा नदी पर बने तुर्काडीह पुल 21 माह बाद ट्रैफिक के लिए खोल दिया गया है। इसके साथ ही अब इस पर छोटे से लेकर भारी वाहन दौड़ने लगे हैं। निर्माण के सात साल बाद ही जर्जर हो चुके इस पुल को 4 जून 2014 को मरम्मत के लिए बंद कर दिया गया था।
रायपुर रोड से कोरबा, रतनपुर की ओर शहर के बाहर से ही
↧