बिलासपुर। नईदुनिया न्यूज
गांधी चौक स्थित शिव ट्रेडर्स का संचालक पहली बार गल्ले में 1 लाख 60 हजार रुपए छोड़कर आया और चोरों ने रकम पार कर दी। शटर अटास कर वारदात को अंजाम दिया गया। पुलिस दुकान में काम करने वाले नौकरों से पूछताछ कर रही है।
सिटी कोतवाली पुलिस के अनुसार तेलीपारा गली नंबर-2 निवासी अनिल लालवानी पिता सुभाष लालवानी(40) पे
↧