बिलासपुर (निप्र)। सिविल लाइन पुलिस ने 19 साल से फरार स्थाई वारंटी को कटघोरा से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी कुदुदंड स्थित निवास से अपना ठिकाना बदल लिया था और कटघोरा में रह रहा था।
सिविल लाइन पुलिस के अनुसार एसपी ऑफिस के पीछे कुदुदंड निवासी रामाधार कश्यप पिता दुखीराम के खिलाफ सिविल लाइन थाने में 19 साल पहले अपराध दर्ज था। इस बीच पुलिस
↧