बिलासपुर (निप्र)। सूखे से निपटने और पानी का स्टोरेज सुनिश्चित करने जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में तालाब, डबरी और कुएं की जाल बिछाई जाएगी, ताकि किसानों को ऐन मौके पर अल्पवर्षा की स्थिति में सूखे की समस्या का सामना न करना पड़े। मनरेगा के तहत होने वाले इस काम में किसान निजी जमीन पर डबरी और कुएं खुदवा सकेंगे, तो तालाब शासकीय भूमि पर खोद
↧